सभासद ने पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज

पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा की शिकायत पर जांच के बाद रपट दर्ज

जनसंदेश न्यूज़
रामनगर। रामनगर पलिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सदन के एक सभासद के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामनगर पालिका के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पालिका परिसर की तकरार चौखट लांघ थाने की दहलीज पर पहुंची। सोशल मीडिया पर पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गोलाघाट के सभासद जावेद कलाम के खिलाफ आईटीएक्ट में मुकदमा दर्ज कराया।


30 जुलाई को पालिका बोर्ड की बैठक की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। सभासद उदयनाथ निषाद ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसे टैग कर कांग्रेस सभासद जावेद कलाम ने फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट किया था। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी इसे सर्कुलेट किया गया।  पालिकाध्यक्ष ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने जांच की थी। दोनों पक्षो का बयान लेने के बाद दरोगा अरविंद यादव ने रिपोर्ट दी थी। जिसके आधार पर शनिवार की देर रात आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत सभासद पर मुकदमा दर्ज हुआ।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार