रोशन द्विवेदी को लेकर चकिया स्थित आईटीआई कालेज पहुंची लंका पुलिस, कर रही है तलाश.....

फायरिंग में इस्तेमाल हुए असलहे की तलाश में पहुंची थी पुलिस


बीते शुक्रवार को लंका क्षेत्र में फायरिंग से हुई थी एक की मौत

जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। बीते शुक्रवार को लंका थाना क्षेत्र के गायत्री नगर चौराहे पर हुए विवाद के बाद हुई फायरिंग में इस्तेमाल हुए असलहे की तलाश में रविवार को लंका पुलिस आरोपित रोशन द्विवेदी को लेकर चकिया स्थित उनके आवास पर पहुंची। लंका पुलिस चकिया-अहरौरा मार्ग पर डोड़ापुर गांव के समीप स्थित उनके द्विवेदी आईटीआई कालेज पहुंची। जहां आवश्यक पूछताछ व तलाशी के बाद लंका पुलिस आरोपित को लेकर वापस लौट गई। 


इस संबंध में लंका एसएचओ महेश पाण्डेय ने बताया कि बीते दिनों लंका क्षेत्र के गायत्री नगर चौराहे पर हुई फायरिंग में इस्तेमाल हुए असलहे ही तलाश में वें यहां आये हुए थे। बताया कि तलाशी के दौरान उनके आवास से असलहा बरामद नहीं हुआ है।



आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को लंका के गायत्री नगर चौराहे पर मलहिया निवासी अनिल यादव बाइक खड़ा कर मोमो खा रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे रोशन द्विवेदी व अन्य के साथ चार पहिया वाहन खड़ा करने को लेकर अनिल का विवाद हो गया। बात ही बात में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपित ने फायरिंग कर दी, जिसमें अनिल यादव घायल हो गया। घायलावस्था में अनिल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 


इस घटना के बाद आरोपी रोशन द्विवेदी को पकड़ लिया गया। बाद में पुलिस ने दबिश देकर अन्य आरोपियों को भी पकड़ा लिया। वहीं दूसरी तरफ मृतक के भाई सुनील यादव ने रोशन द्विवेदी, सूरज द्विवेदी, विवेक द्विवेदी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार