रोड किनारे पटली ट्रक को देखने के चक्कर में खड़ी ट्रक में जा टकराया बाइक सवार बैंककर्मी, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
उतरांव/प्रयागराज। उतरांव थाना क्षेत्र के महरूपुर हाईवे पर खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक ने जाकर भिड़ गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


कोइरौना थाना अंतर्गत इनारे गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह जो किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका बेटा आनंद प्रताप सिंह उर्फ अन्नू उम्र 25 वर्ष जो कौड़िहार थाना नवाबगंज अंतर्गत बंधन बैंक में कर्मचारी था। शनिवार सुबह छुट्टी होने से आनन्द व बैंक कर्मचारी कमलेश यादव दोनों अलग अलग बाइक से अपने घर के लिए जा रहा थे। जैसे ही उतराव थाना क्षेत्र के महरुपुर हाईवे पर लगभग 7 के करीब पहुंचा ही था कि सर्विस रोड पर पलटी ट्रक को देखने लगा। 



इसी बीच वह आगे बिगड़ी हुई खड़ी ट्रक पर ध्यान नहीं दिया और जाकर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई तथा बैंक कर्मचारी आनंद प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। मृतक दो भाई तथा चार बहन हैं। मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था। आनंद प्रताप सिंह की मौत से पत्नी अर्छिता व माता सुमन अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार