रिहायशी मकान में भीषण चोरी, चोरों ने 12 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर हुए फरार



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरंगी गांव में बीती रात चोरों ने रिहायशी मकान से 12 लाखों रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। घरवालों को भनक तक नहीं लगी। सुबह परिवार वाले जगे तो घटना की जानकारी हुई।


सूचना के मुताबिक मुदस्सिर खान पुत्र मोजम्मिल खान निवासी बरंगी के घर से बीती रात चोर बन्द कमरे से पेटी में रखा लगभग 12 लाख के सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। सुबह परिजनो ने देखा कि घर का दरवाजा खुला है। तो कमरे के अंदर जा कर देखा तो पेटी के समान सारे बिखरे पड़े थे और उसमें रखे सोने की लॉकेट, छह अंगूठी, कैरी हार, दो शौक बंद, ब्रेसलेट, मांग टीका, सोने की तीन चूड़ियां, तीन कान की बूंदी, कान का झुमका, दो नाक की कील, चांदी की पायल आदि गायब थे। उक्त आभूषण भुक्तभोगी की बहू के बताए जा रहे है। चोरी गये जेवरों की कीमत लगभग 12 लाख बताई जा रही है। 


घटना की सूचना डायल 112 पर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की भुक्तभोगी ने थाने में घटना की लिखी सूचना दे दी है। चोरी के बाद ग्रामीणों का कहना था कि कर्म को ही पूजा मानने वाली पुलिस यदि बीट क्षेत्र के गांव में पूरी ईमानदारी से काम करे तो अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। 


आरोप था कि बीट के क्षेत्रों में हल्का पुलिस कानून व्यवस्था पर ध्यान न देकर मामलों को सलटाने पर अधिक ध्यान दे रही है। क्षेत्र के गांव में पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद रहे तो अपराध को कम किया जा सकता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव से बातचीत करने पर बताया कि चोरों को घर में प्रवेश करने का कोई प्रमाण नही है, सभी दरवाजे अन्दर से बन्द थे। इसलिए घटना संदिगध लग रही ह,  पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार