रक्षाबंधन पर पत्नी के मायके से परिवार के साथ लौट रहे भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, चार गिरफ्तार, अन्य की तलाश
घटना में आधा दर्जन से ज्यादे लोग शामिल
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह सहित उनके परिवार के उपर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने भाजपा नेता की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। भाजपा नेता किसी तरह जान बचाकर जंगीपुर थाने पहुंच गए। उन्होंने हमलवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस घटना में शामिल चार बदमाशों को पकड़कर उनसे पुछताछ में जुट गई है। वहीं, अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में लगी हुई है।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह अपने परिवार के साथ चार पहिया वाहन से सोमवार को रक्षाबंधन पर्व को लेकर जंगीपुर थाना अंतर्गत ससुराल अरखपुर से गाजीपुर आ रहे थे। भाजपा नेता जंगीपुर थाना अंतर्गत करीब 7.30 बजें बधुसराय गांव पहुंचे ही थे कि अचानक उनके उपर बीरेंद्र यादव सहित आठ की संख्या में लोग जानलेवा हमला कर दिए। इस हमलें में वाहन में सवार पूरा परिवार दहशत में हो गया। किसी तरह उन लोगों से जान बचाकर थाने में जाकर शरण लिए। तब जाकर उनके परिवार की जान बच पाई। इस मामले में थाने में हमलवारों के खिलाफ तहरीर दिए। जिसमें पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के पूछताछ में आरोपितांे ने अन्य लोगों का भी नाम बताया। पूर्व मंत्री योगेश सिंह ने बताया कि हमारी उन लोगों से किसी प्रकार की रंजिश नहीं थी। सिर्फ दबंगो द्वारा हमारे उपर हमला कर दहशत बनाया जा रहा था। उन बदमाशों ने हमारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से मेरी पत्नी सहित बच्चे सदमें में है। दरअसल, पूर्व मंत्री ने खनन माफियाओं द्वारा ओवरलोडिंग को लेकर जिले सहित सरकार में शिकायत किया था। वह इन माफियाओं के खिलाफ हमेशा लड़ रहे थे।
वहीं इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोग सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहें है। ऐसे माफियाओं पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगाम लगाना चाहिए। भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि नामजद हमलवारांे की गिरफ्तारी में लापरवाही अगर होगी तो बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकरण को लेकर जिला महामंत्री राधवेंद्र सिंह के आवास पर आकस्मिक बैठक की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने हमलवारों की गिरफ्तारी के साथ सख्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही। इस बैठक में बाल कृष्ण त्रिवेदी, दीपक लाल श्रीवास्तव, कुंवर रूपेश सिंह, सौरभ सिंह सहित आदि कार्यकर्ता शामिल रहें।