राम जन्मभूमि शिलान्यास की खुशी में मंदिर पर ध्वजा लहराने चढ़े युवक की करंट के चपेट में आने से मौत
दीप प्रज्वलित की लालसा में युवक की गई जान
जनसंदेश न्यूज
सादात/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कनेरी गांव निवासी एक युवक रेलवे के 25 हजार बोल्ट के विद्युत एचटी तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। परिजन वाराणसी हास्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को घर लाने के बाद पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
कनेरी गांव निवासी कृष्कान्त उर्फ किसान तिवारी का पुत्र विवेक उर्फ विक्की तिवारी (19) अपने कुछ दोस्तों के साथ रेलवे लाइन किनारे स्थित डीह बाबा स्थान के पास था। यह लोग राम जन्मभूमि शिलान्यास के अवसर पर शाम को इस धार्मिक स्थल पर भी दीप प्रज्ज्वलित करने की तैयारी कर रहे थे। इस दरम्यान यहां बांस में लगा झंडा झुक गया था, जिसे पकड़कर विवेक इसे सीधा करने लगा।
दुर्भाग्यवश रेलवे के 25 हजार बोल्ट के एचटी तार में विद्युत प्रवाहित हो रहा था, जिससे झंडा लगा बांस टकरा गया। बांस हरा होने के कारण विद्युत करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे आनन फानन में सैदपुर सीएचसी ले गए, जहां से रेफर होने के बाद वाराणसी लेकर चले गए। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विवेक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। बड़ा भाई अभिषेक और छोटे का नाम राज तिवारी है। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। परिजनों ने अपराह्न बाद सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से पूरे गांव के लोग मर्माहत दिखे।