राजधानी में भीषण सड़क हादसा, 6 की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, कई हालत गंभीर


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां काकोरी-हरदोई रोड पर भीषण सड़क में छह लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब आठ लोग घायल हो गये। घटना ओवरटेक के चक्कर में हुई। उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मरने वालों में एक बस का ड्राइवर व एक महिला भी शामिल है। सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बसों के मलबे को हटाया। 


सूचना के मुताबिक लखनऊ से एक रोड वेज बस हरदोई की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते मे हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास ट्रक को ओवर टेक कर आगे निकली। यह बस हरदोई की तरफ से सामने से आ रही रोडवेज बस टकरा गई। वहीं, पीछे से आ रहा ट्रक भी बसों में भिड़ गया। आमने-सामने टक्कर से बसों के परखचे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि बसों के परखच्चे करीब 500 मीटर के दायरे में फैल गए। 


हादसे में रोड किनारे होटल पर बैठे लोग भी चपेट आ गए। टक्कर के बाद बसे व ट्रक आपस मे फंस गए। राहगीरो ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने जेसीबी व क्रेन बुलाकर फंसी बसों व ट्रक को अलग कर घायलों व मृतको को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतको को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार