प्रधान ने बीडीओ कार्यालय में घुसकर की तोड़फोड़, आपरेटर से मारपीट, मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी की मांग को लेकर कामकाज ठप
जनसंदेश न्यूज़
चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय में प्रधान पपौरा द्वारा शुक्रवार की देर शाम को कम्प्यूटर आफिस में तोड़फोड़ व अभिलेखों को फाड़ने, आपरेटर संग मारपीट के मामले में प्रधान पर देर रात मुकदमा दर्ज हो गया। शनिवार को कर्मचारी लामबंद होकर बैठक के पश्चात प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर तबतक कार्य न करने का निर्णय लेते हुए गिरफ्तारी की मांग की।
चहनियां स्थित खण्ड बिकास कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में शुक्रवार की देर शाम को पपौरा प्रधान बबलू सिंह पहुचकर आपरेटर कृष्ण कुमार से मस्टरोल मांगा। आपरेटर द्वारा खण्ड बिकास अधिकारी से अभी हस्ताक्षर न होने की बात करने पर प्रधान ने कम्प्यूटर को तोड़कर सभी अभिलेखों को फाड़कर आपरेटर कृष्ण कुमार की पिटाई कर दी।
आपरेटर ने इसकी शिकायत खण्ड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर से किया। जो खण्ड विकास अधिकारी ने जायजा लिया। वे आपरेटर को लेकर बलुआ थाने पहुंचे। आपरेटर कृष्ण कुमार की तहरीर पर बलुआ थाने में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। शनिवार की सुबह 10 बजे सभी कर्मचारी लामबंद होकर खण्ड विकास कार्यालय पर बैठक किया। तत्पश्चात प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन कर गिरफ्तार करने तक कामकाज ठप्प करने की चेतावनी दी।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर ने कहा कि यह कार्य उचित नही है। प्रधान को इसकी शिकायत मुझसे करनी चाहिए थी। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने कहा कि प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। कार्यवाही की जा रही है। प्रदर्शन करने वालो में नित्यानन्द सिंह, हवलदार यादव, धर्मेद्र सिह,शिवदास यादव,बीरेंद्र यादव ,पन्ना सोनकर, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे ।