प्रधान डाकघर घोटाले के अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज


न्यायालय के आदेश न मानने पर ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई
आरोपी ने मिलीभगत से 360 निवेशकों को लगाया चुना


रवि  प्रकाश सिंह


वाराणसी।  चर्चित कैंट प्रधान डाकघर घोटले में ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने फरार आरोपी सुनील कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रधान डाकघर कैंट वाराणसी में जमाकर्ताओं के लगभग छह करोड़ रुपए के घोटाले में फरार अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र सूर्यबली यादव निवासी रज्जीपुर (मंगलपुर)थाना लोहता निवासी है।


 वाराणसी के विरूद्ध कैंट थाना पर आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी के विवेचक निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही आगे की कार्रवाई उसके खिलाफ कुर्की होगी। प्रकरण में डाक सहायक के पद पर नियुक्त अभियुक्त सुनील कुमार यादव के द्वारा अपने डाक विभाग के अधिकारियों एवं एजेंटों से मिलकर लगभग 360 निवेशकों के विभिन्न जमा योजनाओं में जमा किए धन को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके लगभग छह करोड़ रुपए सरकारी धन का अपराधिक दुर्विनियोग किया गया है। फरार अभियुक्त के विरूद्ध मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के द्वारा पिछले वर्ष दिसम्बर माह में धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता का आदेश न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने के लिए निर्गत किया था। इसके बावजूद अभियुक्त बदस्तूर फरारी काट रहा है।जल्द ही अभियुक्त की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी। अभियुक्त को धारा 409,406,420,467,468,471 भादवि और धारा 13(2)भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में तलाश की जा रही है।
--------------


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार