पूर्वांचल विश्वविद्यालय को मिला पहला स्थान, प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे राज्य में चला था अभियान

मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव अभियान में प्रथम स्थान पाने पर कुलपति सहित अन्य ने दी बधाई

जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मई व जुलाई माह में  मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव अभियान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय को पहला स्थान मिला है। इस पर विश्वविद्यालय के सफल कार्यक्रम अधिकारियों को कुलपति समेत सभी अधिकारियों ने बधाई दी। 


बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविड-19 महामारी में लोगों को भय मुक्त एवं जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में मुस्कुराएगा इंडिया इनीशिएटिव अभियान मई माह से पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। मई व जुलाई माह में पूरे प्रदेश में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो कार्यक्रम अधिकारी ने पहले स्थान पर सफलता पाई है। जिसमें अख्तर हसन रिजवी डिग्री कॉलेज जौनपुर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मौर्या व कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के वरिष्ठ अधिकारी श्री निवास तिवारी के नाम यह सफलता मिली। जिसका सूचना मिलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्या ने सफल कार्यक्रम अधिकारियों एव एनएसएस परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह उपलब्धि एक गौरव के समान है।


समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव ने इस सफलता का श्रेय पूरे पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिवार को दिया है और इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि भूमिका प्रमुख रूप से उन कार्यक्रम अधिकारियों की रही। जिन्होंने दिन रात मेहनत कर कोविड-19 महामारी से लोगों को भयमुक्त एवं जागरूक किया एवं  लोगों की मदद की।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार