पिकेट से चंद कदम दूरी पर चोरों ने खंगाला घर, 12 लाख की नगदी गायब, लेकिन आभूषण सुरक्षित, पुलिस ने बताया संदिग्ध
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका स्थित पेट्रोल पंप के पास एक मकान से चोरों ने नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पंहुचे गोराबाजार चौकी इंचार्ज अनुराग गोस्वामी जांच में जुट गए।
जानकारी के अनुसार लंका स्थित पेट्रोल पंप के पास संदीप कुमार गुप्ता अपने मकान में ही दुकान के साथ ऊपरी तल पर सह परिवार निवास करते थे। सोमवार को दुकान बंद होने के बाद पुरा परिवार खाना खाने के बाद सो गया। मंगलवार की सुबह घर में रखीं आलमारी का दरवाजा खुला देख चौक गए। आलमारी में रखे बारह लाख रुपये गायब थे।
पीड़ित का कहना था कि यह पैसा महाजन को देने के लिए रखा गया था। कोतवाली प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि संदीप कुमार गुप्ता के घर से आलमारी में रखें रुपये गायब हुए हैं। लेकिन मामला संदिग्ध लग रहा है। क्योंकि आलमारी में नगदी के साथ अन्य जेवरात सहित सामान थे, चोरों ने सिर्फ नगदी पर ही गायब किया है।