पीएम के गोद लिये गांव में एनडीआरएफ के जवानों ने गरीबों को पहनाये चप्पल, एनडीआरएफ के ब्रांड एंबेंडसर......

एनडीआरएफ के ब्रांड एंबेंडसर विकास खन्ना की पहल पर व्यापक स्तर पर चल रहा है अभियान



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एन.डी.आर.एफ के ब्रांड अम्बेसडर व सुप्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर बरसाती सैंडल वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एनडीआरएफ के जवान शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने हजारों गरीबों को निशुल्क बरसाती सैंडल वितरण किया।


आपको बता दें कि बारिश के आम दिनों में ग्रामीण इलाकों में नंगे पैर रहने वाले, महिलाओं, वृध्दजनों व बच्चों व गरीब असहायों को फुट वर्म, फंगल इन्फेक्शन, एनिमिया जैसी बिमारियों का खतरा बना रहता है। जिसको देखते हुए एनडीआरएफ के ब्रांड एंबेडसर व मशहूर शेफ विकास खन्ना ने गरीब, मजदूर, असहाय, वृद्धजनो, महिलाओं, और बच्चों के नंगे पैरों को आराम और उन्हें पैरों की से सुरक्षित रखने के लिए एक हजार से अधिक  बरसाती सैंडलों का वितरण कराया जा रहा है।  



कार्यक्रम के दौरान वाराणसी नागेपुर, छोटालालपुर, डोमरी, तरणा, गंगा के सभी घाटों, जोधिया पोखरी और बेल्था आदि में आयोजित किये गये। जिसमें अब तक 5 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बरसाती सैंडल वितरित किये जा चुके हैं। श्री खन्ना की इस अनोखी पहल और जरूरतमंद लोगों के प्रति उनके सेवा भाव को स्थानीय जनमानस ने बहुत सराहा जा रहा है।



विकास खन्ना पांच मिशिगन पुरस्कारों से सम्मानित होने के साथ ही फिल्म निर्माता व निर्देशक हैं। इसके साथ ही स्टार प्लस पर प्रसारित मास्टर शेफ जैसे प्रचलित टेलेंट हंट कार्यक्रमों को होस्ट कर चुके हैं। श्री विकास खन्ना ने देश के विभिन्न भागों, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों, विभिन्न राज्यों से पलायन किये हुए मजदूरों को राहत सामग्री, खाने पीने का सामान और अन्य जरुरत के सामान प्रदान कर लोगों की सहायता करने में लगातार जुटे रहते हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार