पवित्रा पुनिया ने कहा, तिम्नासा का किरदार में करियर का सबसे प्रभावशाली नकारात्मक किरदार


जनसंदेश न्यूज
इंदौर। बालवीर रिटर्न्स ने अपने लॉन्चव के समय से ही जबरदस्त सफलता प्राप्त की है क्या आपको लगता है इसके अनूठे किरदार और मनोरंजक कहानी इसकी सफलता की एक वजह है। 
बालवीर रिटर्न्स की मनोरंजक कहानी और एक तरह से उसके अनोखे किरदार निश्चित रूप से शो की अपार सफलता के पीछे का एक महत्वपूर्ण कारण है। लेकिन इसी के साथ ही ये बालवीर और सोनी सब के वफादार और प्यार करने वाले प्रशंसक हैं जिन्होंने हमें लगातार अपना प्यार और समर्थन दिया। क्योंकि मुझे ये शो पसंद था और मुझे इसकी मनोरंजक कहानी के बारे में पता था, तो जैसे ही तिम्नासा के किरदार के लिए मुझसे संपर्क किया गया, मैंने हां कर दी। 
इसका कारण यह है कि तिम्नासा बाकियों की तरह नहीं है। वह बहुत ही ज्यादा क्रूर है और उसकी भव्य आभा है। आप इस किरदार को बालवीर की दुनिया में उथल.पुथल मचाने के लिए नापसंद करते हैं लेकिन इसी के साथ आप उसकी मौजूदगी को अपना प्यार दिए बिना नही रह पाएंगे। तिम्नासा गर्व और शक्ति से परिपूर्ण है और वह जानती है कि उसे चीजों को कैसे नियंत्रित करना है। यह अब तक का मेरे द्वारा निभाया गया सबसे प्रभावशाली नकारात्मक किरदार है। मैंने अपने कॅरियर की शुरूआत सकारात्मक किरदार के साथ की और जल्द ही मुझे अपने अन्य प्रोजेक्ट्स के साथ ये एहसास हो गया कि मेरे पास नकारात्मक किरदारों को निभाने की क्षमता है। किसी भी कहानी में प्रतिरोधी की भूमिका निभाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आपको दर्शकों की नफरत झेलनी पड़ती है। आपका किरदार उतना प्यारा नहीं हैए लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि तिम्नासा के किरदार को प्रशंसक और दर्शकों से बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है। तिम्नासा एक ऐसा किरदार है जिसे हर कोई याद रखेगा और मुझे उस किरदार को निभाने पर गर्व है। तिम्नासा निडर हैए लेकिन मुझे ऊंचाई से डर लगता है।
 समय के साथ मैंने अपने किरदार में ढ़लने और उससे बाहर निकलने का गुण खुद में विकसित कर लिया है। जब आप किरदार को अच्छी तरह से जान लेते हैंए तो आपको यह सोचने की जरुरत नहीं होती कि आपके किरदार पर क्या प्रतिक्रिया होगी। मैं हमेशा अपने सह कलाकारों के साथ हंसी मजाक करती रहती हूं लेकिन जिस पल कैमरा रोल होता है आप देखेंगे कि मैं कुछ ही सेकंड्स में सीरियस मूड में आ जाती हूं। मैंने कभी भी मेरे किरदार को मेरे व्यक्तित्व पर हावी नहीं होने दिया।
हमारे दर्शकों को कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं और क्योंकि बालवीर रिटर्न्स में रोमांच होने वाला है हमारे दर्शक कई दमदार झगड़ों और चुनौतियों के गवाह बनेंगे क्योंकि तिम्नासा ऐसा कहर ढाने वाली है जिसके बारे में बालवीर ने सोचा भी नहीं होगा। बालवीर के साथ नकाबपोश तिम्नासा को खत्म करने वाले हथियार को ढूढ़ने के मिशन पर निकला हैंए वह पहले से कई ज्यादा उग्र है और वह तब तक नहीं रुकेगी जब तक वो उनके मिशन को नष्ट नहीं करेगी। लड़ाई जारी है।
मैं सेट पर वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैं अपने बालवीर रिटर्न्स के परिवार से मिलनेए खासकर मेरे काल लोक के गैंग से मिलने के लिए उत्साहित थी। मैंने सभी को बहुत याद किया। अगर शूट की बात की जाए तो एक कलाकार हमेशा तीन शब्दों को सुनने का भूखा होता है. लाइट कैमरा और एक्शन। ये शब्द आनंदमयी है और काम पर वापस लौटना मेरे जीवन के सामान्य हिस्से को वापस ले आया है। प्रोडक्शन हाउस और सोनी सब ने सुनिश्चित किया है कि हमारी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा एहतियाती उपाय किए गए हैंए जिससे हमें सेट पर और अधिक आत्मविश्वास महसूस करने में मदद मिली है और हमें वैसा ही घर की तरह महसूस हो रहा है जैसा हमें पहले होता था।
एक नकारात्मक किरदार निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यही चीज इसे महान बनाती है। तिम्नासा बनना अपने आप में एक चुनौती है क्योंकि पूरी पोशाक अकेले लगभग सिर्फ 25 किलोग्राम की है और उसके साथ गहन एक्शन सीक्वेंस को करना बहुत ही मुश्किल है। इस किरदार द्वारा व्यक्त की जाने वाली भावनाएं बहुत ही तेज है और उस किरदार में खुद को ढ़ालकर सही भावना व्यक्त करना मेरे अंदर के कलाकार को जगाता है। मुझे इन चुनौतियों को अपनाने में आनंद आता है। मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगी कि अब इंतजार खत्म हुआ। हमारे प्रशंसकों ने हमेशा हमारा सहयोग किया है यहां तक कि उस समय में भी जब हम उनसे दूर थे। वो जो प्यार हम पर बरसाते हैं उसके लिए मेरे मन में बहुत आभार है। हम नए एपिसोड्स के साथ लौट आए हैं और बालवीर रिटर्न्स में बहुत सारा एक्शन और ट्विस्ट देखने को मिलेगा सिर्फ सोनी सब पर। तो हमारे साथ जुड़े रहें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार