पत्रकार के सवाल पर बिफरे डिप्टी सीएम बोले, पत्रकारिता छोड़ राजनीति करो, वीडियो वायरल
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मामला प्रयागराज के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है। जहां उप मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के पश्चात पत्रकारों को सलाह दी कि आप पत्रकारिता छोड़ राजनीति में चले आओ।
दरअसल उप मुख्यमंत्री से एक पत्रकार ने प्रयागराज के सराय इनायत थाना में एक पत्रकार की विगत दिनों पिटाई हुई थी। जिसको लेकर एक मीडिया कर्मी ने डिप्टी सीएम से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आने की सलाह देकर चलते बने।
सत्ता का नशा किस तरह सिर चढ़कर बोलता है। यह कोई बीजेपी नेताओं से पूछे, डिप्टी सीएम के पद पर रहकर इस तरह का बेतुका बयान आम जनमानस को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है। डिप्टी सीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात किसी पत्रकार ने सराय इनायत थाना क्षेत्र में पत्रकार की पिटाई का हवाला देते हुए जब डिप्टी सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि पत्रकारिता छोड़ों राजनीति करो। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।