पार्टी के लिए कर रहे थे बकरा चोरी, ग्रामीणों ने पकड़कर खूब की दैहिक समीक्षा
चोरों ने पुलिस को मारने के लिए डंडे लेकर दौड़ाया
रवि प्रकाश सिंह
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के ओदार में बुधवार की रात बकरा चुराकर भाग रहे कुछ लोगों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। पूछताछ के बाद पहले भरपूर दैहिक समीक्षा की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
चोलापुर के लश्करपुर निवासी सन्नी सिंह तथा गरथमा निवासी राहुल राजभर दोनों दोस्त हैं। मौसम का मिजाज रंगीन क्या हुआ दिमाग में पार्टी करने की उपज हुई। भला पैसा कौन खर्च करने चाहे इसके लिए दोनों ने चोरी के बकरे से पार्टी मनाने की तैयारी की। निशाना एक अल्पसंख्यक के घर में बंधे बकरे को बनाया। लेकिन दोनों के मंसूबे पर उस वक्त पानी फिर गया जब चोरी के दौरान बकरा मालिक शौच के लिए उठा और देखा कि बकरे को चोरी दो युवक कर रहे हैं। उसने शोर मचाया। ग्रामीणों ने घेराबंदी की और पकड़ने के बाद जमकर दैहिक समीक्षा की। इस बीच वहां पहुंचे पुलिस को देख चोरों ने बांस लेकर दौड़ा लिया मारने को, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली और धर पकड़ कर चले आये थाने।