नशीला पदार्थ खिलाकर लूट ली दोस्त के बहन की आबरू, साजिश में जीजा भी शामिल, भाई को चला पता तो

घटना की जानकारी होने पर भाई के उड़े होश



जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। एक दोस्त ने अपने मित्र की बहन को झांसे में लेकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया। जब युवती बेहोश हो गई तो युवती की आबरू लूट लिया और फरार हो गया। जब युवती का भाई घर आया और अपने मित्र की करतूतों का पता चला तो वह अचम्भित हो गया। कई दिनों तक लोकलाज के भय से थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज कराया बाद में युवती को लेकर उसके परिजन थाने आए तथा पीडिता ने भाई के मित्र एवं साजिश रचने के आरोप में दुराचारी जीजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। 
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनापुर निवासी एक युवक का अम्बेडकरनगर निवासी एक युवक से काफी दिनों से मित्रता थी। बताते हैं कि दोनों दोस्तों का एक दूसरे के घर आना जाना था। बताया गया कि विगत दिनों मंगनापुर निवासी का दोस्त अम्बेडकरनगर से अपने जीजा के साथ मऊआइमा के ग्राम मंगनापुर आया। जिसका खूब आवभगत किया गया। 
बताते हैं कि दोस्त एंव उसके जीजा  को घर पर छोड कर भाई अपनी बहन को घर पर छोड कर परिजनों के साथ जरुरी काम से कहीं चला गया। आरोप है कि इसी दरम्यान दोस्त की बहन को अकेला देख कर अपने झांसे में लेकर कथित  भाई के मित्र ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया जब वह बेहोश हो गई तो उसके साथ कथित मित्र ने आबरू लूट ली तथा फरार हो गया। 
जब परिजन आए तो देखा तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। होश में आने पर भाई को उसके कथित मित्र की करतूतों को बतायी। कई दिनों तक लोकलाज के भय से परिजन चुप रहे। बाद में पीडिता की जिद पर परिजन देर रात पीडिता को लेकर  मऊआइमा थाने आए। तथा पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने अम्बेडकरनगर के ग्राम ठंठा थाना मालीपुर निवासी शिव सिंह पुत्र रज्जू के खिलाफ नशीली दवा खिला कर दुराचार करने तथा शिव सिंह के जीजा संजय सिंह के खिलाफ साजिश रचने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पीडिता को मेडिकल चेकअप कराने और न्यायालय में बयान कराने के लिए रवाना हो गई है। 
मऊआइमा पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश एवं शिनाख्त के लिए  पीडिता के भाई को लेकर अम्बेडकरनगर के लिए पुलिस टीमों रवाना हो गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार