नदी में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में कोहराम


जनसंदेश न्यूज 
सैदपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मनीष कुमार 17 पुत्र नरेश राम की सैदपुर चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित गाँगी नदी में डूबने से मौत हो गई। गांव निवासी मनीष प्रतिदिन सुबह भीमापार स्थित गाँगी नदी में प्रतिदिन सुबह नहाने के लिए जाता था और नहा धोकर गांव में स्थित अपनी किराना दुकान सुबह खोलता था। 
शुक्रवार की सुबह रोज की भांति नदी नहाने गया और जब घरवाले उसकी खोजबीन शुरू किए किन्तु कही पता नहीं चला। रविवार की सुबह भीमापार गांव के लोग शौच करने नदी की तरफ गये तो नदी किनारे झाड़ी मे फसी लाश देखकर शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। किसी ने फोन के द्वारा पुलिस चौकी भीमापार इंन्चार्ज विजय कान्त द्विवेदी को सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को नदी से बाहर निकलवाया। मौके पर कोतवाल सैदपुर रविंद्र भूषण मौर्य पहुंचे और लिखा पढ़ी के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मनीष कुमार तीन भाइयों मे सबसे छोटा था, उसकी मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार