नदी में छलांग लगाकर जान देने वाली युवती की दूसरे दिन उतराई मिली लाश
जनसंदेश न्यूज़
मऊआइमा/प्रयागराज। मंगलवार को शाम के समय दुबाही स्थित शारदा सहायक नहर के निकट एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसकी शिनाख्त बुधवार को हुई।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाही स्थित शारदा सहायक नहर के निकट एक दुर्गंध आती शव ग्रामीणों ने देख कर इसकी सूचना पुलिस को मंगलवार को शाम के समय दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को सुबह युवती के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जा कर शिनाख्त करने के बाद मऊआइमा थाने आए।
बताया कि अज्ञात युवती का नाम सरिता 21 वर्ष पुत्री सुरेश पटेल है। युवती के चाचा डाक्टर राम शरण पटेल ने बताया कि वह लोग ग्राम नन्दा का पुरवा पोस्ट खेमीपुर कोतवाली कुंडा प्रतापगढ़ के निवासी हैं। मृतका युवती के चाचा राम शरण पटेल के अनुसार सरिता पटेल 21 वर्ष अविवाहित थी। वह चार बहनों में सबसे छोटी थी। दस अगस्त को सरिता देवी घर से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी पर अपना मोबाइल रख कर नहर में कूद गई थी। तब से उसका कुछ भी पता नहीं चला।
बुधवार को मालूम पडा कि मऊआइमा में एक अज्ञात युवती की लाश मिली है। फिलहाल सरिता क्यों नहर में कूद कर जान दी और नहर से बहते हुए मऊआइमा पहुंच गई। इस बाबत परिजनों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिए।