मीरजापुर में 500 के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज 33 नये कोरोना पॉजीटिव
कोरोना की चपेट में आये और 33 लोग, कुल एक्टिव मरीज हुई 502
काल के गाल में समां गए कुल 16 संक्रमित
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं बुधवार को 25 पुरुष तथा 8 महिलाओं समेत 33 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि बुधवार को जनपद में कुल 1808 रिपोर्ट प्राप्त हुआ, जिसमें से 1778 रिपोर्ट नेगेटिव रहा। जबकि बुधवार को 7 पुरुष तथा 2 महिलाएं कोरोना से जंग जीत कर अपने घर को वापस गए।
इस प्रकार जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 928 हो गई। जिनमें से कुल 410 ठीक हुए, जबकि 16 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के कारण काल के गाल में समा गए। इस प्रकार जनपद में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 502 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़े के अनुसार धौरुपुर से एक पुरुष, अमहा माफी लालगंज से एक पुरुष, लालगंज से दो पुरुष, गांगपुर चुनार से एक पुरुष, जासा बघौरा विजयपुर से एक पुरुष, 39वी वाहिनी से एक पुरुष व एक महिला, घंटाघर से तीन पुरुष तथा दो महिलाएं, सेमरा चील्ह से एक पुरुष, लेबर कॉलोनी से एक महिला, भरपूर लाइन चुनार से तीन पुरुष तथा एक महिला, ऐबकपुर मुहाना चुनार से एक पुरुष, गंगेश्वर नाथ चुनार से एक पुरुष, सर्रोई विजयपुर से तीन पुरुष, रामपुर सक्तेशगढ़ से एक पुरुष, जफर पूरा जमालपुर से एक पुरुष, देवाही पड़री से एक महिला, रामनगर पड़री से 1 पुरुष तथा 1 महिला, मोची टोला चुनार से एक महिला, शबरी से एक पुरुष, वासलीगंज से एक पुरुष तथा सिकरौल वाराणसी के एक पुरुष समेत 25 पुरुष व 8 महिलाओं को लेकर कुल 33 संक्रमित मरीजों के साथ जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 502 हो गई है।
वहीं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से 1114 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। अब तक जनपद में से 26514 सैंपल भेजे गए हैं। जिनमें से 25351 रिपोर्ट प्राप्त हुआ, जबकि 1163 रिपोर्ट अभी आना बाकी है।