मऊ में चार पुलिसकर्मियों समेत डेढ़ दर्जन मिले कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 709
जनसंदेश न्यूज़
मऊ। रविवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को आरटी पीसीआर से जांच के लिए 415 लोगों का सैंपल लेकर बीएचयू भेजा गया। वही 1559 लोगों का एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांच हुई।
उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 12169 लोगों का एंटीजन टेस्ट से जांच हुई। जिसमें रविवार को तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसे मिलाकर अब तक एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जिले में कुल 221 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
सीएमओ ने बताया कि जिले से 14938 लोगों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया। जिसमें 13954 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इसमें 13691 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। सीएमओ ने बताया कि बीएचयू से रविवार को कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई। जिले में शनिवार को देर रात 15 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।
इस प्रकार कुल शनिवार की शाम से लेकर रविवार तक 18 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव मिली। जिसे मिलाकर जिले में अब तक 709 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसमें 468 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 234 हो गई है।
सीएमओ ने बताया कि रविवार को एंटीजन टेस्ट के माध्यम से पॉजिटिव मिले उसमें सिंधी कॉलोनी का एक व्यक्ति तथा नदवल के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं शनिवार की देर सायं दक्षिण टोला थाने से पुलिस कर्मी, मानिकपुर शहरोज से एक व्यक्ति, भुजौटी कॉलोनी से एक व्यक्ति, आजाद नगर बलिया मोड़ से एक व्यक्ति, घोसी का एक व्यक्ति, रतनपुरा अइलख का एक व्यक्ति, पुलिस कंट्रोल रूम के 2 पुलिसकर्मी, तथा डायल 112 के दो पुलिसकर्मी, परदहां का एक व्यक्ति, दोहरीघाट का एक व्यक्ति, बूढ़ावर का एक व्यक्ति और फतेहपुरमंडाव हास्पिटल गली का एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। वहीं हेरिटेज अस्पताल से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजीटिव आई है।
इस प्रकार जिले में अब तक कुल 709 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव मिली। इसमें 468 लोग ठीकहोकर घर जा चुके है। 234 एक्टिव कोरोना पाजीटिव मरीज जिले मे है।