मां के गंगा जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, बादलों की लुकाछिपी के बीच सुहाना हुआ मौसम



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। घाट किनारे मां गंगा के जलस्तर में तेजी से वृध्दि होती जा रही है। नदी का पानी दशाश्वमेध घाट पर शीतला मंदिर और जल पुलिस थाने के पास पहुंच गया है। गंगा में तेज बढ़ाव के कारण तटवर्ती इलाकों के लोगों में भय का माहौल है, हालांकि दूसरी तरफ घाटों के किनारे लोग सुहाने हुए मौसम का आनंद उठाने भी पहुंच रहे है। मां गंगा की कल-कल करती धाराओं के बीच आसमान में छाये काले मेघ एक अलग ही आनंद ही अनुभूति करा रहे है। इस बीच शहर के युवाओं की टोली के साथ बच्चे-बूढ़े तथा महिलाएं अन्य सभी लोग घाट किनारे सुहाने मौसम का आनंद लेने पहुंच रहे है। देखिए कैमरे की नजर से....... 








Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार