लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में बनारस सपा महानगर अध्यक्ष सहित 15 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। मुख्यालय गेट पर प्रतिबंध के बावजूद धरना प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने सपा के महानगर अध्यक्ष सहित 18 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ कैंट पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।
जेईई व एनईटीटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर समाजवादी छात्र सभा की ओर से अनिश्चित कालीन धरना मुख्यालय पर शुरू किया गया था जिसका नेतत्व मनोज यादव गोलू सचिव छात्र सभा ने किया।उनका कहना था कि जब तक परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ेगा तब तक धरना जारी रहेगा, रात में पुलिस ने जबरन सभी को मुख्यालय से पुलिस लाइन भेजा जहाँ सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।