लॉकडाउन में घर लौटे युवक ने लगा ली फांसी, मौत 



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। नगर पंचायत खेतासराय के बभनौटी वार्ड निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बुधवार सायं की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लेेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उक्त वार्ड निवासी शिवम (20) बुधवार की शाम लगभग 5 बजे अपने घर के अन्दर कमरे में चूल्ले व नायलान की रस्सी के सहारे लटका पाया गया। यह जानकारी स्वजनों को तब हुई जब किसी काम से घर की महिला कमरे में गई तो फांसी के फंदे के सहारे लटका हुआ शव देख दहाड़ मारकर रोने लगी। तेज चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। इसके घर में केवल दादा-दादी थे, जबकि माता व पिता परदेश रोजी रोटी के सिलसिले में थे। उक्त युवक भी साथ था। इधर लाकडाउन में घर आया हुआ था फिलहाल घटना किन कारणों से हुई यह लोगों के समझ से परे है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार