लोक सेवा आयोग ने परीक्षार्थियों को दी राहत, पीसीएस मेंस 2019 परीक्षा शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन से होगी परीक्षा



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच लंबे इंतजार के बाद यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आई है। यूपी लोक सेवा आयोग ने आखिरकार कैंडीडेट्स को राहत देते हुए पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार पीसीएस मेंस परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि पीसीएस एवं एसीएफ और आरएफओ प्री परीक्षा का आयोजन पिछले साल 15 दिसंबर को किया गया था।


सुबह 9.30 बजे से पहली पाली की परीक्षा
पीसीएस मेंस के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 5 तक आयोजित की जाएगी। पीसीएस मेंस के लिए प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 


पहले 20 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
पीसीएस मेंस एग्जाम के शेड्यूल के अनुसार, 22 सितंबर को पहली पाली में अनिवार्य विषय समान हिंदी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा स 23 सितंबर को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। पीसीएस मेंस की परीक्षा का आयोजन पहले 20 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन पर चलते आयोग ने परीक्षा टालने का फैसला किया था।


22 से 26 सितंबर तक होगी पीसीएस मेंस 2019 की परीक्षा 
पहली पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। परीक्षा के लिए प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पीसीएस प्री परीक्षा का रिजल्ट 17 फरवरी को घोषित किया गया था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार