क्या भाबीजी घर पर हैं में विभूति और तिवारी एक-दूसरे की पत्नियों के साथ हेलीकॉप्टर में उड़ पाएंगे?



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। एण्डटीवी के कल्ट शो भाबीजी घर पर हैं ने अपने प्रमुख किरदारों की मजेदार हरकतों, कॉमिक टाइमिंग और चुहलबाजियों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। शो के आने वाले टैज्क में ड्रामा और मस्ती उस समय और भी बढ़ जाएगी, जब भाबियाँ अपने पतियों के साथ शहर को हेलीलकॉप्टर से देखने की इच्छा जताएंगी। तिवारी (रोहिताश्व गौर) और विभूति (आसिफ शेख) हमेशा की तरह एक-दूसरे की पत्नियों को इम्प्रेस करने में लगे हैं और खुद की पत्नी की इच्छाओं पर ध्यान नहीं देते हैं। 


इस बीच सक्सेना (सानंद वर्मा) उन्हें एक चॉपर सर्विस के बारे में बताता है, जो 25,000 रुपए में कपल राइड्स की पेशकश करती है। अपनी चहेती भाबियों के और करीब आने का बेहतरीन मौका देखकर दोनों भैया टिकट के लिये पैसा जुटाने लगते हैं। हालांकि, उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, क्योंकि उन्हें पता चलता है कि अंगूरी संशय में है, क्योंकि वह पहले कभी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठी, जबकि अनिता को ऊँचाई से डर लगता है! क्या इससे उनका उत्साह फीका पड़ जाएगा या भाबियाँ उनकी बात मानेंगी?


अनिता भाबी का किरदार निभा रहीं सौम्या टंडन ने कहा, मैंने अपनी जिन्दगी में कभी चॉपर राइड नहीं की और ज्यादातर फ्लाइट्स या प्राइवेट जेट्स में यात्रा की है। हालांकि, आने वाले टैज्क में अनिता शहर को ऊँचाई से देखने की इच्छा जताती है, लेकिन उसे ऊँचाई से डर लगता है। हालांकि, इस जॉयराइड के लिये उसके तैयार होने के बीच बहुत सारी मजेदार घटनाएं होंगी। ऊँचाई का जिक्र होते ही वह बेहोश हो जाएगी और भैया लोग हमेशा की अपने एजेंडे को पूरा करने का रास्ता तलाशने की कोशिश करेंगे। लेकिन वे सफल होंगे या नहीं, यह जानने के लिये दर्शकों को वह एपिसोड देखना होगा। व्यक्तिगत तौर पर भी मैं कभी हेलीकॉप्टर में नहीं बैठी हूँ, लेकिन इस एपिसोड ने मुझे खूबसूरत यादें दी हैं। मैंने फैसला किया है कि अब मुझे जैसे ही मौका मिलेगा मैं अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से यात्रा करूंगी। और अधिक जानने के लिये देखिये ह्यभाबीजी घर पर हैंह्य का यह मजेदार एपिसोड, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10रू30 बजे, केवल एण्डटीवी पर!


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार