खाना खाने के बाद सोने गया युवक फिर नहीं उठा, परिजन कमरे में पहुंचे तो रह गये दंग

कूलर चालू करते समय करेन्ट की चपेट में आया युवक, मौत


भदोही कोतवाली के रजपुरा रंगमहल गली की घटना

जनसन्देश न्यूज
भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा वार्ड रंगमहल गली में सुरजीत उर्फ टिंकू सरदार नामक बयालीस वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रजपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता हैं कि गजिया रेलवे फाटक से 50 मीटर दूर औराई रोड पर निर्मल सिंह का मकान है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि शनिवार की शाम खाना खाकर सुरजीत उर्फ टिंकू सरदार उम्र 42 वर्ष अपने कमरे में सो गया। सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने सुरजीत सिंह के कमरे  की तरफ जाकर देखा  तो वह कूलर के पास मृत पड़ा था। 



आशंका जताई जा रही हैं की भोर में उस समय घटना हुई जब वह बंद कूलर को चालू करने का प्रयास कर रहे थे। घटना की जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य जमा हो गए। परिजनों ने बताया कि पिंटू की ससुराल मीरजापुर में है। दो दिन पहले ही पत्नी व बच्चों को ससुराल छोड़कर आया था। सूचना मिलते ही पत्नी व दोनों बच्चे भी रोते बिलखते पहुंच गये। पिंटू को दो पुत्र एक 6 साल का तो दूसरा तीन साल का है। पिता निर्मल सिंह सहित मां व दोनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची रजपुरा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार