कांस्टेबल पत्नी ने दरोगा प्रेमी और बहन के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, 900 कॉल रिकार्डिंग लेकर एसपी के पास पहुंचा पीड़ित पति, क्या है मामला


जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। धन के लालच में लोग क्या-क्या नहीं करते, यहां तक कि अपने सगे संबंधियों की भी बलि चढ़ा देते है। जनपद में कुछ इसी तरीके का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पति के सम्पत्ति को हड़पने के लिए कांस्टेबल पत्नी ने अपने चार साल पुराने दरोगा प्रेमी और बहन के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डालते है। शक के आधार पर जब पति ने पत्नी के मोबाइल की काल रिकार्डिंग चेक की तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। करीब 900 कॉल रिकार्डिंग में उसके पत्नी, प्रेमी और बहन की खौफनाक इरादों की बातचीत टेप है, जिसे उसने एसपी को सौंपी। जांच के बाद मामला सहीं पाये जाने पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया।
बलिया जिले निवासी संत कुमार का गांव में ही करोड़ों की सम्पत्ति है। बीते दिनों इनकी नौकरी भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर लग गई, जो अभी अंडर ट्रेनिंग प्रोसेस में है। दो महीने पहले ही दिनों लॉकडाउन में इनकी शादी आजमगढ़ में तैनात कांस्टेबल विकास लता सिंह के साथ हुई। शादी के बाद पत्नी के बेखौफ इरादों से अनजान संत कुमार काफी खुश थे। 
संत कुमार पत्नी के साथ आजमगढ़ में ही किराये के मकान में रहते थे और समय-समय पर बलिया अपने घर आते-जाते रहते थे। इसी बीच संत कुमार ने नोटिस किया कि उनकी पत्नी मोबाइल पर बात करने के दौरान अक्सर एकांत में चली जाया करती थी। जिसपर उन्हें शक हुआ तो पत्नी को बिना बताये ही उन्होंने मोबाइल पर कॉल रिकार्डिंग ऐप डाउनलोड कर दिया और बलिया स्थित अपने घर चले आये। 



10 दिनों बात वह लौटा तो पत्नी के व्यवहार में अचानक से परिवर्तन देखने को मिला। दरअसल उनकी पत्नी उनके गांव की जमीन बेच कर लखनऊ में खरीदी हुई जमीन पर मॉल बनाने की बात कह रही थी, जिससे वें इनकार कर दिये थे। पत्नी के व्यवहार आये परिवर्तन को देख संत कुमार ने चोरी छिपे शेयर इट ऐप के सहारे सारे कॉल रिकार्डिंग अपने मोबाइल में ले लिये। जिसे ऑन करके सुना तो उनके होश ही उड़ गये। 
रिकार्डिंग में मीरजापुर में तैनात प्रेमी दरोगा रामसूरत यादव के साथ उनकी पत्नी विकास सिंह लता की रोमांटिक बातों के साथ ही बच्चा होने तथा वारिस बनाने तक की बात हुई थी। इसके साथ ही संत कुमार की हत्या के लिए उनकी पत्नी ने रिवॉल्वर की डिमांड भी की थी। वहीं उसकी सगी बहन के साथ भी बातचीत टेप हुआ था, जिसमें उसने पहले दहेज में प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या करने की बात कहीं गई थी। वहीं पत्नी भी पति की हत्या के लिए बोल रही थी। 
यह सब सुनकर संत कुमार होश उड़ गये। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल आजमगढ़ एसपी से सम्पर्क कर न्याय की गुहार लगाई और सबूत के तौर पर पत्नी और उसके दरोगा प्रेमी के साथ बहन के साथ हुई बातचीत के कुल 900 रिकार्डिंग दिये। एसपी ने संबंधित सीओ से इस ऑडियो रिकार्डिंग की जांच कराई और जांच में तथ्य सही पाये जाने पर प्रेमी दरोगा के ऊपर मुकदमा मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार