जलजमाव से प्रभावित गांवों में पहुंचे एसडीएम सदर, हजारों एकड़ नष्ट फसल का किया मुआयना
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव ने नगर विधानसभा क्षेत्र में जलजमाव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। रामपुर, पुराश, नीरपुर, वरूण में हजारों एकड़ की नष्ट फसलों का स्थलीय मुआयना किया। साथ ही किसानों को उचित मुवावजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया।
एसडीएम ने कहा कि जलजमाव के स्थाई समाधान का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि एसडीएम सदर राजेश यादव ने दो दिन पहले ही एसडीएम सदर का चार्ज सम्भाला है। उसके बाद से ही बाढ़ प्रभावित और भारी बरसात के कारण जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गांवों पर उनका विशेष फोकस था।
उधर, राज्यमंत्री शुक्ल ने भी सोमवार को फोन करके ऐसे इलाकों का दौरा कर लेने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसडीएम ने इन गांवों में जलप्लावन की स्थिति देखी। इस दौरान उनके साथ विमल पाठक, घनश्याम पांडेय, अमित दुबे, अनुभव सिंह, डॉ अंजनी पांडेय, डिम्पल सिंह, पप्पू सिंह, गीतेश पांडेय, शशिकान्त चौबे साथ थे।