जांच करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले 16 आरोपितों के घर चस्पा नोटिस, नहीं हुए हाजिर तो होगी कुर्की


पुलिस ने कराई मुनादी और हाजिर न होने पर होगी कुर्की


पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव स्थित मुसहर बस्ती में एक मारपीट के मामले में जांच करने पहुचे दरोगा व पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में तीन माहीने  से फरार एक दर्जन से अधिक आरोपितों के घर पर रविवार को फूलपुर पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर कुर्की के कार्यवाही के पूर्व  नोटिस चस्पा करने के साथ मुनादी कराई।


रविवार को अपराह्न में फूलपुर थाने पर तैनात दरोगा अरुण कुमार सिंह मय फोर्स थाना गांव स्थित मुसहर बस्ती पहुंचे ग्राम प्रधान के मदद से पुलिस पर हमला करने में आरोपित 29 आरोपितों में से 13 लोगों द्वारा कोर्ट में समर्पण व पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं 16 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। काफी प्रयास के बाद भी पकड़ से दूर रहने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धारा 82 व 83 की कार्यवाही के तहत फरार आरोपितों के घरों व सर्वजिनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा की गई। नोटिस के बाद भी न्यायालय में हाजिर न होने पर कुर्की की कार्यवाही होगी।


इंस्पेक्टर सनवर अली ने बताया कि मुसहर बस्ती के दबंग किस्म के लोगो द्वारा हुई ईट पत्थर से हमला और तोड़फोड़ में सरकारी जीप, पुलिस के बाइक क्षतिग्रस्त व फायर गन लूट ली गई थी।  इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार