होटल के कमरे में फंदे पर युवक और बेड पर पड़ी थी युवती की लाश, हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी के कृष्णा नगर स्थित होटल मोमेंटम में गुरूवार को एक प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वें दोनों बुधवार को ही होटल में रूके थे। गुरूवार की सुबह देर तक कमरा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। कमरा खुलने पर युवक का शव फंदे से लटक रहा था वहीं युवती का शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
होटल से बरामद हुए प्रेमी युगल के शवों की पहचान राहुल वर्मा और नैंसी वर्मा के रूप में हुई है। दोनों पिछले चार सालों से दूसरे को जानते थे। कुछ दिन पहले ही युवती के पिता ने बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का एफआईआर दर्ज कराया था। वहीं युवक के पिता कृष्णा नगर पॉलिटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
एसएचओ ने बताया कि दोनों सरोजिनी नगर के रहने वाले हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।