हॉस्पिटल में तीन दिन की मासूम को छोड़कर कोरोना संक्रमित मां फरार, मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
दिल्ली। कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के अंदर भय का माहौल है, आलम यह है कि कोई टेस्ट नहीं कराना चाह रहा तो कई संक्रमित हॉस्पिटल छोड़कर फरार हो गये है। रविवार को दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला अपनी तीन दिन की मासूम बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। महिला के फरार होने के बाद से अस्पताल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। महिला के खिलाफ सब्जी मंडी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी गई है। दूसरी तरफ मासूम बच्ची को अस्पताल की नर्सरी में रखा गया है। 
पुलिस के मुताबिक गत 11 अगस्त को आसिफा खातून नाम की एक महिला और उसकी नवजात बच्ची को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने कस्तूरबा गांधी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था, लेकिन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मां-बेटी को हिन्दूराव अस्पताल में रेफर कर दिया गया। 
बच्ची नर्सरी में थी, जबकि मां आसिफा कोरोना वार्ड में भर्ती थी। आसिफा 12 अगस्त की रात करीब पौने दो बजे बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। इसका पता चलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत डॉक्टर शरत चौरसिया ने पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस उक्त महिला की तलाश में जुट गई। महिला को ढूंढ़ने में पुलिस को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि महिला कोरोना संक्रमित है, ऐसे में पुलिस उसे ढूंढ भी लेती है, तो सीधे उसके संपर्क में नहीं आ सकती। महिला ने जो फोन नंबर दर्ज कराया था वह भी लगातार बंद आ रहा है। पुलिस एहतियात बरतते हुए महिला की खोज कर रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार