हीटर पर दूध गर्म करते समय लगा करंट, गई युवक की जान



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में शनिवार की देर रात हीटर पर दूध गर्म करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हलिया थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में शनिवार की देर रात युवक हीटर पर दूध गर्म कर रहा था, जहां हीटर में करंट प्रवाहित होने से युवक करंट की चपेट में आ गया, जहां उसकी मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव निवासी दिलशाद पुत्र मुन्ना अंसारी उम्र 27 वर्ष की घर से थोड़ी ही दूरी पर चाय पान दुकान है। शनिवार की देर रात युवक अपने दुकान पर हीटर के ऊपर दूध गर्म कर रहा था, जहां इसी बीच हीटर में करंट की प्रवाहित होने से युवक उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  घटना के बाद मृतक के पिता की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक को एक बच्ची भी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार