गुरमीत चौधरी ने अपने प्रशंसकों के लिए लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल
जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। छठे महीने में महामारी के साथ गतिविधियों और जीवन को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने खुद को एंटरटेन करने के लिए नए.नए तरीकों की तलाश शुरू कर दी है और बॉलीवुड सितारे उनके लिए अवसर बना रहे हैं। सेलिब्रिटीज अपने फेन्स के साथ अपने घर पर रहकर ही फिटनेस रूटीनए शूट की थ्रो बेक इमेज से लेकर सबकुछ शेयर करते हुए उनके साथ इंगेज हैं। सोशल मिडिया सेलेब्रिटीज और उनके फेन्स को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है और इस बात को ध्यान में रखते हुए स्टार्स अपने पेज पर अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी यादे शेयर कर रहे है, आलिया भट्ट, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, डेजी शाह और अन्य कई बड़ी हस्तियों ने अपने यूट्यूब चैनल लॉन्च किए हैं और इनके अतिरिक्त इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम अभिनेता गुरमीत चौधरी का हैं।
बहुआयामी और सुपर टेलेंटेड गुरमीत चौधरी के पास काफी बड़ी संख्या में फेन्स फॉलोविंग हैए और अभिनेता अपने प्रशंसकों के साथ अपने जीवन के सभी पहलुओं को शेयर करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गुरमीत चौधरी ने हिट टीवी सीरीज रामायण में श्री राम का किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की और एक लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने कई फिल्मों, टीवी शो के साथ-साथ रियलिटी टीवी शो में भाग लेते हुए एक बड़ा फैन बेस तैयार किया है जो उन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा और टेलेंट के लिए प्यार करता है, और वे अभिनेता की दुनिया के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं। और अब प्रशंसकों को अभिनेता के जीवन में और अधिक साथ ही क्लोज होने का मौका दिया जा रहा है।
एक प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट और पूर्ण रूप से एक फिटनेस फ्रिक होने के नाते, उनके द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में निश्चित रूप से स्वस्थ और फिट रहने की जानकारी शामिल होगी। वह अपने जीवन के अन्य पहलुओं को भी अपने चैनल पर शेयर करने जा रहे हैंए जिसमें खाना पकाने और व्यंजनोंए फिल्म निर्माणए और उनके जीवन का हर दिन किस तरह से बीतता है आदि शामिल है, यह सभी आपको उनके ह्यूमर के साथ देखने को मिलेगा जिसके लिए वह जानें जाते है। इसके अलावा, वह प्रत्येक वीडियो के अंत में एक प्रो टिप भी शेयर करेंगे जिसे ‘गुरु ज्ञान’ कहा जाता है। फिटनेस के प्रति जागरूक होने के नातेए गुरमीत ने अपने चौनल के लिए पहली वीडियो किटो केक की रेसिपी को चुनाए जहाँ उन्होंने पहली बार खाना बनाने में अपने हाथ आजमाए। वीडियो इनफार्मेशन और एंटरटेनमेंट का बहुत ही अच्छा कॉम्बिनेशन है जिसमें कॉमेडी का तड़का भी है जो असली गुरमीत चौधरी को उनके सभी प्रशंसकों के सामने प्रस्तुत करता है।
इसके बारे में बात करते हुए गुरमीत कहते हैं मैं वास्तव में अपना एक अलग पहलू सभी को दिखाने के लिए उत्साहित हूं जिसे मेरे प्रशंसकों को पहले देखने का मौका नहीं मिला। यूट्यूब चैनल लॉन्च करने का मेरा अह मकसद मेरे प्रशंसकों तक मेरे लंबे वीडियो पहुँचाना है। जो अन्य प्लेटफार्मों पर उपलब्ध नहीं है। मैं वास्तव में अपने फेन्स के साथ जुड़ना चाहता हूं और उनको एंटरटेन करना चाहता हूंए इसके साथ ही उन्हें एक ही समय में इनफार्मेशन भी देना चाहता हूं। यह एक विचित्र बात है कि मैं अपने जीवन के सभी पहलुओं के साथ किस तरह से पेश आता हूं। चाहे वह खाना बनाना, फिटनेस, फिल्म बनाना, और बाकी सब अन्य काम हो। मैं चाहता हूं कि मेरे प्रशंसक मुझे बेहतर तरीके से जान पाए। गुरमीत के मौजूदा प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाए तो गुरमीत झी स्टूडियो की अर्बन हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’ में दिखाई देंगे जिसकी उन्होंने हाल ही में जयपुर में शूटिंग शुरू की थी। हम उन्हें सिर्फ फिल्म में ही नहीं, बल्कि उसके यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं, जो उनके सभी प्रशंसकों के साथ हिट होना निश्चित है।