गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग में कोरोना का प्रकोप, सीएमओ सहित 11 संक्रमित, हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। जिले में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं। सरकारी विभागों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ सहित 11 लोग कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि सीएमओ जीसी मौर्या, डिप्टी सीएमओ डॉ. उमेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. डीपी सिंह, डा. एनके सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्होने बताया कि इनके अलावा डा. नवीन सिंह, अधीक्षक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर अभी वर्तमान में दिल्ली के आईसीयू में भर्ती है।


 
डा. शहनवाज खां एपीडिमियोलॉजिस्ट, गाजीपुर, अनिल शर्मा डेटा ऑपरेटर, राधेश्याम डेटा ऑपरेटर, सोमारू राम डेटा ऑपरेटर आदि लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है। उन्होने जनपदवासियो से अपील किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी को दिक्कत होती है, तो इसके लिए खेद है। हम लोग ठीक होकर आयेंगे और उसकी जोश के साथ कार्य करेंगे।


चार प्रकार के लोगों का हो रहा है टेस्ट
गाजीपुर। वर्तमान समय में चार प्रकार के व्यक्तियों का टेस्ट हो रहा है। इसमें पहला मरीज के कांटेक्ट में आने वाले लोग शामिल हैं। दूसरा कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग, तीसरा हेल्थ वर्कर तथा चौथा जिनमें बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं। संपर्क चेन के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों को सहभागी एवं सक्रिय बनाने का निर्देश दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार