एक दूसरे को बचाने में एक के बाद एक चार बालिकाएं कुएं में गिरी, तीन की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम


(DEMO PIC)


जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में कुएं में गिरने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, वही एक बच्ची बच गयी। हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में मंगलवार की देर शाम कुएं के किनारे कपड़ा साफ करने के लिए चार बालिका गयी हुई थीं, जहां एक दूसरे को बचाने में चारों कुएं में गिर गई। घटना में तीन बालिका की मौत हो गई, वहीं एक को बचा लिया गया। 


बताया जाता है कि हलिया थाना क्षेत्र के हर्रा गांव में घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कुएं पर 4 बालिका जडावती उम्र 14 वर्ष, कंचन उम्र 8 वर्ष, पूनम उम्र 12 वर्ष पुत्रीगण महेंद्र यादव व चचेरी बहन पिंकी पुत्र सुरेंद्र यादव उम्र 7 वर्ष कपड़ा साफ करने के लिए गयी थी। इसी बीच कंचन कुए में गिर गई। कंचन को बचाने के लिए जड़ावती व पिंकी भी कूद गई, जहां वो भी डूबने लगी। 
इसी बीच पूनम भी बचाने के लिए कूदी, तब तक तीनों की मौत हो गयी। पूनम को तैरने के लिए आता था, जिस वजह से पूनम बच गई। घटना के बाद पूनम किसी तरीके से बाहर निकलकर परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है, हालांकि पुलिस ने इस मामले की जानकारी से इनकार कर दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार