दो रोडवेज में 90 जमातियों को दिल्ली, लखनऊ, बरेली भेजने वाले एआरएम हुए निलंबित, कई गंभीर आरोप
कर्मचारियों से उलझना पड़ा महंगा
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। निगम में भ्रष्टाचार, लापरवाही, कर्मचारियों के उत्पीड़न की लगातार मिल रही शिकायतों पर प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने एआरएम सुहेल अहमद को निलंबित कर दिया है। पद पर रहते हुए कर्तव्यों और दायित्यों का पालन न करने। बेवजह डिपो में तैनात कर्मचारियों से उलझना, बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने और उच्चाधिकारियों का आदेश नहीं मानने के अलावा लॉकडाउन के दौरान व्यक्ति विशेष को बसें उपलब्ध कराने पर एमडी ने एआरएम सुहेल अहमद को निलंबित कर दिया।
एमडी डॉ राजशेखर की ओर से जारी कार्यालय आदेश में इसकी जानकारी दी गई है। वही एमडी ने प्रयागराज क्षेत्र में तैनात यातायात अधीक्षक वीके पांडेय को गाजीपुर का एआरएम नियुक्त किया है। जो सोमवार को रोडवेज डिपो परिसर में पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष और शाखा अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, बृजेश राय, नरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश प्रजापति, अशोक पाण्डेय, अरविंद तिवारी आदि स्वागत किया।
मालूम हो कि एआरएम सुहेल अहमद उस समय सुर्खियों में आए थे, जब 29 मार्च को करीब 90 की संख्या में दो रोडवेज की बसों में भरकर जमातियों को बरेली, सहारनपुर, लखनऊ और दिल्ली भेजे थे। जो उस समय चर्चा का विषय बन गया था। जिसकी विस्तार से जनसंदेश टाइम्स में खबर प्रकाशित हुई थी।
एसडीएम, जिलाधिकारी से लेकर आरएम स्तर तक जानकारी दी गई थी। यही नहीं सुहेल अहमद पर विभाग में जबरन धनउगाही के भी आरोप लगते रहे हैं। जिसकी शिकायत विभाग द्वारा कई बार संबंधित उच्चाधिकारियों से भी की गई थी। गाजीपुर रोडवेज डिपो में तैनाती के दौरान एआरएम पर विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने और मनमाने ढंग से कार्य करने के आरोप लग रहे थे। साथ ही विभागीय उच्च अफसरों के निदेर्शों को नहीं मानने के आरोप भी लग रहे थे। सूत्र बताते हैं कि उनके खिलाफ डिपो के चालक और परिचालक भी विरोध में थे। वे लोग भी उन पर शोषण किए जाने के आरोप लगाए थे।