दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर, पांच लोग गंभीर, यूपी से बिहार, बिहार से यूपी जा रहे थे बाइक सवार



जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के देवल-रामपुर मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस  सभी घायलों को सीएचसी भदौरा में भर्ती कराया। जहां घायलों में शामिल एक किशोर की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


बता दें कि बिहार राज्य के डेहरी निवासी विरेंद्र राजभर (40) अपनी पत्नी चन्दा देवी (35) बेटा अंकित (8) व पुत्री चांदनी (6) के साथ मोटर साईकिल से बिहार स्थित अपने गांव से यूपी मे अपने संबंधी के घर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से चंदन कुमार (22) गांव भक्सी थाना दिलदारनगर गाजीपुर व श्रीनिवास (55) निवासी नुआंव थाना नुआंव जिला भभुआं बिहार के साथ मोटरसाइकिल से अपने फूआ के घर नुआंव बिहार जा रहै  थे। 


इसी बीच, देवल पिकेट व देवल कर्मनाशा पुल के बीच अंधा मोड़ आ जाने से  दोनों तरफ से तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ी के परखच्चे  निकल गए । इस हादसे के बाद  घटनास्थल पर देखने वालों की भीड़ जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया। वहीं डेहरी जिले के बिहार निवासी विरेंद्र राजभर के पुत्र अंकित की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। अंकित के माथे में गंभीर चोटें लगी है और दाहिने पैर का जंघा भी टूट गया है।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार