डीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां, आदेश के बाद भी दुकान बंद, हुआ सील

निरीक्षण को निकले कृषि अधिकारी को खाद की दुकानें मिली बंद


कारण बताओ नोटिस किया जाएगा जारी: जिला कृषि अधिकारी

जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने एक पत्र के माध्यम से जनपद वासियों को सूचित किया था कि शनिवार एवं रविवार को सभी सहकारी समिति एवं खाद की दुकान खुली रहेंगी। जिस आदेश के पालन का निरीक्षण करने हेतु जिला कृषि अधिकारी पंकज कुमार प्रजापति, डीडी अशोक उपाध्याय तथा नोडल राजेश गुप्ता शनिवार की सुबह ही निकल पड़े। 


मुख्यालय से निकलते ही कुछ दूरी पर स्थित घूरहूपट्टी स्थित सहकारी समिति की दुकान व समोगरा की सहकारी समिति की दुकान को बंद देखकर संबंधित दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने समेत अन्य कार्यवाही की गई। वहीं निरीक्षण के दौरान लालगंज के सोसाइटी पर बिक्री तथा तौल आदि की अनियमितता पर दुकान को बंद कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। 



जिसके बाद हलिया के अहुगी कला में स्थित सहकारी समिति की दुकान पर अनियमितता के मद्देनजर सील कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के आकस्मिक दौरे से क्षेत्र के सहकारी समिति की दुकान के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार