दवा लेने जा रहे युवक पर आधा दर्जन लोगों ने किया हमला, गंभीर हालत में हुआ रेफर
जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र स्थित बारा गांव में शनिवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदौरा मे भर्ती करया जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल की तहरीर पर मोकदमा दर्जकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
वसीम खां गांव बारा मोहल्ला कोट ने कोतवाली मे तहरीर देकर पुलिस को बताया कि मेरा भाई नदीम खां गांव के ताडीघाट-बारा रोड स्थित बाजार में दवा लेने के लिए मेडिकल हाल पर गया था कि उसका बाईक पंचर हो गया। पास मे ही पंचर की दूकान पर पंचर बनवा रहा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर मेरे ही गांव के मुहल्ला रिठी निवासी मोहम्मद असदुल्लाह खां, इमरान खां उर्फ बब्लू, करीमुल्लाह खां,मुजिबुल्लाह खां, गुफरान खां उर्फ बाबू, अताउल्लाह खां, अलाउद्दीन खां लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और गालीगलौज करते हुए मारने पीटने लगे।
हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव किया। इसकी सूचना पुलिस को दी। इस वारदात के बाद आरोपी जानसे मारने की धमकी देते हुए हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। जबकि गंभीर घायल हुए नदीम खां वहीं पर बेहोशी की हालत में गिरे हुए थे। प्रभारीनिरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर मोकदमा दर्जकर इसकी विवेचना की जा रही है।