दवा लेकर लौट रहे दलित को रोककर पीटा, दी जातिसूचक गालियां, मुकदमा दर्ज
जनसंदेश न्यूज़
नगरा/बलिया। थाना क्षेत्र के गौरा मदनपुरा गांव में शुक्रवार को दवा लेकर वापस घर जा रहे दलित युवक के साथ किए गए मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी सहित एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरा मदनपुरा निवासी राजकुमार राम ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसका चचेरा भाई बसंत राम एकइल चट्टी से दवा लेकर वापस आ रहा था कि गांव के ही दबंग टाइप के लोग खड्ग बहादुर यादव, हरिंदर यादव, हरख बहादुर यादव, मुलायम यादव आदि उसे रोक कर मारपीट किए तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारो लोगांे के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।