दरोगा ने किसान से मांगी रिश्वत, न देने पर की पिटाई, पीड़ित एसपी व सीएम से लगाई न्याय की गुहार
जनसंदेश न्यूज़
बिरनो/गाजीपुर। सीएम आदित्यनाथ योगी के लाख प्रयास के बावजूद भी पुलिस अपने कारनामों से बाज नही आ रही है। आए दिन पुलिस को जनता के साथ मधुर संबंध के साथ उनकी जन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए हिदायत दी जा रहीं हैं। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में बैठक के दौरान सभी सर्किल अफसरों के साथ थानाध्यक्षों को हिदायत दी थी। कहा कि जनता के साथ मधुर संबंध व थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के फरियाद को गम्भीरता से लेते हुए समय से उनका निस्तारण किया जाए।
थाना क्षेत्र के तियरा गाँव निवासी योगेश चौहान पुत्र कमलनाथ चौहान ने पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह व व सीएम पोर्टल पर शिकायत की है कि जमीनी विवाद के मामले में बिरनो थाने पर तैनात नायब दरोगा इष्टदेव पांडेय द्वारा शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं मामला सुलझा न देख पांच हजार रुपये की मांग करने लगे। उन्होंने मेरे जेब में रखें पन्द्रह सौ रुपए निकालते हुए मेरी पिटाई कर मुझे बंद कर दिया।
सारे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि गईं तो प्रार्थी न्याय के लिए सीएम दरबार तक जाने को विवश होगा। नायब दरोगा इष्टदेव पांडेय का कहना है कि प्रार्थी का जमीनी विवाद चल रहा है। जिसमें वह कईं बार मेरे पास आया था। विपक्ष की महिलाओं की तहरीर पर योगेश के उपर कारवाई करते हुए चालान भी किया गया था।