दबंग एसडीएम पर कार्रवाई, जिलाधिकारी ने हटाया, इन्हें बनाया नया एसडीएम
जनसंदेश न्यूज़
बेल्थरारोड/बलिया। दुकानदारों व फरियादियों पर बिना बात ही लाठियां बरसाने वाले एसडीएम के खिलाफ जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया। जिलाधिकारी ने उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर संत कुमार को बेल्थरारोड का उपजिलाधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने एसडीएम अशोक चौधरी को बेल्थरारोड से हटाकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय से संबंध्द कर दिया।
आपको बता दें कि आज सुबह जैसे ही बिल्थरारोड तहसील खुला, फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर उनके चेंबर पर जाने लगे। इसबीच अचानक एसडीएम अशोक चौधरी ने आपा खो दिया और तहसील परिसर में फरियादियों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद अपनी जान बचाकर जब फरियादी भागने लगे तो एसडीएम ने दौड़ा लिया। अन्य फरियादियों पर भी एसडीएम ने जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान तहसील परिसर में खड़े पुलिसकर्मी भी फरियादियों पर टूट पड़े और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।
इसके बाद एसडीएम पुलिसकर्मियों के साथ तहसील से बाहर निकल आए और जो भी दुकानें खुली मिली, उस दुकान के अंदर घुसकर उनपर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम दुकान के अंदर घुसकर जमकर गुंडई की और दुकानदारों का कॉलर पकड़कर उन्हें मारने-पिटने लगे। जिससे एक दुकानदार का हाथ फट गया, पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है, कोई एसडीएम को अधिकारी के वेश में गुंडा तो कोई दबंग कह रहे हैं।