दादी के दाह संस्कार से लौट रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। अदलहाट क्षेत्र के वाराणासी शक्ति नगर राजमार्ग पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात ट्रक ने दादी का दाह संस्कार कर घर लौट रहे युवक की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कौआसात निवासी महेंद्र बनवासी उम्र 35 वर्ष पुत्र कांता बनवासी अपनी दादी का रैपुरिया घाट से दाह संस्कार कर बाइक से घर लौट रहा था की नरायनपुर तिमुहानी पर सोनभद्र की ओर से आ रही ट्रक ने धक्का मार दी। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार दो अन्य घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ उनकी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी रही।मृतक को तीन बच्चे थे। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।