चेयरमैन अशोक बागी के बेटे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, पिता की हालत में सुधार
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार बागी के बेटे प्रीतम जायसवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। चेयरमैन के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उनके बेटे का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें वें निगेटिव पाये गये। वहीं दूसरी तरफ मैडमिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों के अनुसार चेयरमैन के स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। चेयरमैन अशोक बागी शनिवार की अपेक्षा रविवार को स्वस्थ दिखे।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को चेयरमैन अशोक बागी कोरोना संक्रमित हो गये थे। जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में वाराणसी के मैदागिन स्थित मैडमिन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत तेजी से सुधर रही है। वहीं दूसरी तरफ चेयरमैन की तबियत बिगड़ने के बाद उनके बेटे प्रीतम जायसवाल लगातार उनके साथ मौजूद थे और अपने पिता की देखभाल कर रहे थे। जिसपर उनका भी कोरोना टेस्ट किया गया। जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।