चंदौली में खाद की किल्ल्त व कालाबाजारी पर मुखर हुए सपा के राष्ट्रीय सचिव, बोले, खाद नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने दी कालाबाजारी का लगाया आरोप
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। खाद की किल्ल्त व कालाबाजारी के मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू गुरुवार को मुखर व आक्रामक नजर आए। उन्होंने मंडी समिति स्थित किसान सेवा केंद्र पहुंचकर वास्तविकता का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान खाद की किल्लत झेल रहे किसानों ने सपा नेता को घेर लिया और अपनी-अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद केंद्र प्रभारी सरोज कुमार से मुखातिब होकर स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दो दिन में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हुई तो सपा बड़ा किसान आंदोलन खड़ा करेगी।
इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सूबे में खाद की कालाबाजारी इस कदर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कालाबाजारी करने वाले पर रासुका लगाने जैसा सख्त कदम उठाना पड़ा। इसके बाद भी सूबे और खासकर जनपद चंदौली में खाद की कालाबाजारी नहीं रुक रही है। किसान समितियों व किसान सेवा केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं और खाद माफिया ऊपर-ऊपर खाद की रैक गायब करके उसे खुले बाजार में ऊंचे दाम पर बेचकर कमाई कर रहे हैं। आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर चंदौली की खाद को बिहार सप्लाई किया जा रहा है और इस काम में विभागीय मिलीभगत से कत्तई इन्कार नहीं किया जा सकता।
उधर, पीक सीजन में किसान खाद की किल्लत से दो-चार हो रहे हैं। अब किसानों का सब्र टूट रहा है। कोविड-19 महामारी में समाजवादी पार्टी ने सरकार के नियमों का सम्मान किया, लेकिन किसान हितोें की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि दो दिन में किसान सेवा केंद्र पर खाद की उपलब्धता नहीं हुई तो जनपद के किसानों के साथ बड़ा आंदोलन खड़ा करके जिला प्रशासन का कड़ा प्रतिकार किया जाएगा। क्योंकि यह अन्नदाता से जुड़ा मामला है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, गुड्डू प्रधान आदि उपस्थित रहे।