चंदौली में इस जगह पश्चिमी दिल्ली के युवक की हत्या, नाले तीन दिन पुराना शव मिलने से हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
मुगलसराय/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के रोजा कॉलोनी स्थित नाले में शनिवार को एक युवक का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई।  
सूचना के मुताबिक रोजा कॉलोनी में प्रतिदिन की भांति कुछ रेलकर्मी शनिवार की सुबह भी टहल रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति की नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी। नाले में शव वहां खून देखकर लोग सहम गए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव को किसी प्रकार वहां से बाहर निकाला। शव पर कई जगह चोट के निशान थे। इस दौरान उसकी पेंट की जेब की तलाशी लिए जाने पर दायी जेब से चश्मा और आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर उसकी पहचान पश्चिम दिल्ली निवासी मनोज पंडित रूप में हुई। पुलिस ने मिले आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार