चंदौली के इस गांव में संदिग्ध परिस्थतियों में मिला अज्ञात युवक का शव, गोली लगने से मौत हुई है आशंका
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्गी गांव के समीप सिवान में शुक्रवार की रात एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना के मुताबिक डिग्घी गांव के समीप सीवान में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सीवान के तहफ से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी वें दंग रह गये। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं दूसरी तरफ तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने युवक की शिनाख्त करानी चाही, पर पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात ने कहा कि डिग्घी गांव में पाये गये अज्ञात युवक के शव को शिनाख्त नहीं हो पाया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जायेगा।