चंदौली एसपी की बड़ी कार्रवाई: चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, 10 सिपाहियों को हटाया, भाजपा विधायक ने की थी शिकायत
10 सिपाहियों का नौगढ़ व चकरघट्टा थाने में हुआ तबादला
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के संचालन की शिकायत पर एसपी हेमंत कुटियाल ने महुजी चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव समेत 11 पुलिस कर्मियों को हटा दिया। 10 पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण नौगढ़ थाना व चकरघट्टा किया गया, वहीं चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर की दिया गया। सूत्र बताते हैं कि जांच में अभी कई और पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो सकती है।
बीते दिनों सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर बालू लदे ओवरलोड वाहनों की लगातार हो रहे परिवहन की शिकायतें एसपी हेमंत कुटियाल को मिल रही थी। इसे संज्ञान में लेते हुए ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान लगाकर दर्जनों वाहनोें को सीज करने के साथ ही जुर्माना वसूला गया। बावजूद बालू के धंधे ने लिप्त दलाल ओवरलोड वाहनों के संचालन से बाज नहीं आ रहे थे।
पिछले एक सप्ताह पूर्व विधायक सुशील सिंह के पहल पर एसपी हेमंत कुटियाल ने एसओजी टीम को सैयदराजा-जमानियां मार्ग पर ओवरलोड वाहनों का जांच कराने का निर्देश दिया। मौके से एसओजी की टीम ने सात ओवरलोड वाहनों को पकडा। इसके बाद ओवरलोड वाहनों के आवागमन में संलिप्तता होने पर महुंजी चौकी प्रभारी अवधबिहारी यादव को लाइन हाजिर करते हुए 10 पुलिसकर्मियों को नौगढ़ व चकरघट्टा थाने में स्थानांतरित कर दिया।