चकिया चेयरमैन की अनुपस्थिति में बेलगाम हुए कर्मचारी, अनुपस्थित मिलने पर ईओ ने इन आठ कर्मचारियों को दिया नोटिस, कर्मियों में हड़कंप
अधिशासी अधिकारी ने आठ कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना संक्रमित चेयरमैन अशोक कुमार बागी के नगर पंचायत से अनुपस्थित होने के कारण कार्यालय के कर्मचारी बेलगाम हो गये है। शुक्रवार को शिकायत के बाद औचक निरीक्षण को पहुंचे अधिशासी अधिकारी कृष्ण चन्द्र ने अनुपस्थित मिले आठ कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया। ईओ की इस कार्रवाई के बाद नगर पंचायत कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
आपको बता दें कि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी बीते दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे। जिसके बाद उनका वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। जहां चेयरमैन की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। नगर पंचायत चेयरमैन उधर स्वास्थ लाभ ले रहे है तो इधर कर्मचारी उनकी अनुपस्थिति में बेलगाम हो गये है। जिसकी शिकायत ईओ से की गई।
शुक्रवार को निरीक्षण को पहुंचे अधिशासी अधिकारी को मौके पर पांच सरकारी व तीन संविदा कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिन्हें अधिशासी अधिकारी ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अगर उनका जवाब उचित नहीं पाया गया तो निश्चित रूप से दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
निरीक्षण में ये मिले अनुपस्थित
अधिशासी अधिकारी के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक राजनाथ, एकरामुल हक, रामनरायण पटवा, राकेश रौशन, साकिर अली व संविदा कर्मचारी अनुपम, सुरेश चन्द्र व मधुसुदन प्रसाद गुप्ता अनुपस्थित मिले। जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।