चारपाई पर सोये युवक को सांप ने डंसा, मौत, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बनकी (महमदवा) गांव निवासी सर्प दंश से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार 20 वर्षीय रविकुमार पुत्र मायाशंकर कोल बुधवार की रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने चला गया था। रात 12 बजे के करीब बेड पर चढ़कर सर्प ने उसके बाएं हाथ की अंगुली में काट लिया।
उस समय पत्नी सुषमा भी बगल में सो रही थी, पति ने इसकी जानकारी पत्नी को दी। जिसके बाद तत्काल पत्नी ने परिजनों को जगा कर जानकारी दिया। आनन फानन में परिवारीजन पटेहरा फार्म लेकर पहुचे। जहां जड़ी बूटी पिलाने के बाद हालत में सुधार होने पर घर लेकर चले गए किन्तु सुबह होने पर फिर से हालत बिगड़ने लगी। जिसे लेकर दोबारा मण्डलीय अस्पताल जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। मृतक का विवाह इसी वर्ष जून माह के अंतिम दिनों में हुआ था।
माँ सविता देवी ने रो-रो कर बताया कि परिवार चलाने का एक मात्र सहारा बड़ा पुत्र ही था जबकि छोटा पुत्र अभी कम उम्र का ही है। घटना के बाद परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाबत चौकी संतनगर प्रभारी संजय रॉय ने अनिभिज्ञता जाहिर की है।